Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Saturday 31 August 2019

स्विस बैंक कल करेगा बड़ा खुलासा, भारत को सौंपेगा काला धन जमा करने वालों की लिस्ट

स्विस बैंकों में किन भारतीयों के बैंक खाते हैं, इस बात से कल पर्दा उठने वाला है. दरअसल, स्विट्जरलैंड में बैंक खाते रखने वाले भारतीय नागरिकों की जानकारी कल से टैक्स अधिकारियों के पास उपलब्ध हो जाएगी.


स्विस बैंक खातों की मिलेगी लिस्ट (फाइल फोटो)
स्विस बैंकों में किन भारतीयों के बैंक खाते हैं, इस बात से कल पर्दा उठने वाला है. दरअसल, स्विट्जरलैंड में बैंक खाते रखने वाले भारतीय नागरिकों की जानकारी कल से टैक्स अधिकारियों के पास उपलब्ध हो जाएगी.
इस कदम को लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा, 'काले धन के खिलाफ सरकार की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है और स्विस बैंकों के गोपनीयता का युग आखिरकार सितंबर से खत्म हो जाएगा.' सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति बनाता है. वहीं सीबीडीटी ने बताया कि भारत को स्विट्जरलैंड में भारतीय नागरिकों के साल 2018 में बंद किए खातों की जानकारी भी मिलेगी.
सीबीडीटी का कहना है कि सूचना आदान प्रदान की यह व्यवस्था शुरू होने के ठीक पहले भारत आए स्विट्जरलैंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व सचिव एबी पांडेय, बोर्ड के चेयरमैन पीसी मोदी और बोर्ड के सदस्य (विधायी) अखिलेश रंजन के साथ बैठक की. 29-30 अगस्त के बीच आए इस प्रतिनिधिमंडल की अगुआई स्विट्जरलैंड के अंतरराष्ट्रीय वित्त मामलों के राज्य सचिवालय में कर विभाग में उप प्रमुख निकोलस मारियो ने की.
कितना है काला धन?
इस साल लोकसभा में जून महीने में वित्त पर स्टैंडिंग कमिटी की एक रिपोर्ट पेश की गई थी. इसके मुताबिक साल 1980 से साल 2010 के बीच 30 साल के दौरान भारतीयों के जरिए लगभग 246.48 अरब डॉलर यानी 17,25,300 करोड़ रुपये से लेकर 490 अरब डॉलर यानी 34,30,000 करोड़ रुपये के बीच काला धन देश के बाहर भेजा.

1 comment:

  1. As claimed by Stanford Medical, It is indeed the one and ONLY reason women in this country get to live 10 years more and weigh 19 kilos less than us.

    (And by the way, it has NOTHING to do with genetics or some hard exercise and EVERYTHING to around "how" they eat.)

    P.S, What I said is "HOW", and not "what"...

    CLICK this link to uncover if this brief questionnaire can help you discover your true weight loss potential

    ReplyDelete